Smriti Mandhana ने खास फैन को दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर हो रही है खूब तारीफ।
Smriti Mandhana News: महिला ट्वेंटी-20 एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से हो चुकी है. जिसकी मेजबानी श्रीलंका को मिली है. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल है. T-20 एशिया कप 2024 19 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा.
भारत महिला टीम ने 19 जुलाई को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला और 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. मैच के बाद स्मृति मंधाना ने खास फैन को तोहफा देकर जीता फैंस का दिल. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढिये पुरा पोस्ट.
कौन है ये खास फैन?
ये फैन श्रीलंका से थी, जिसका नाम आदिशा हेयराथ था. आदिशा हेयराथ क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन थी और अपनी माँ के साथ व्हीलचेयर पर भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने आई थी. जिसे स्मृति मंधाना ने एक खास तोहफा दिया जिसके बाद स्मृति मंधाना के फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
तोहफे में क्या दिया?
19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 के शुरुआती मैच के बाद मंधाना ने व्हीलचेयर पर बैठी एक युवा श्रीलंकाई फैन को फोन तोहफे में दिया. जिसका विडियो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक चैनल पर अपलोड किया. मंधाना के इस वीडियो पर फैंस लगातार मंधाना पर अपना प्यार लूटा रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच Update
बात अगर भारत-पाकिस्तान मैच की करें तो दांबुला में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत के साथ अपने एशिया कप का आगाज किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 108 रनों समेट दिया. वहीं इसके बाद भारतीय महिला टीम ने केवल14.1 ओवरों में 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच मंधाना ने 45, शेफाली वर्मा ने 40 रनों की की दमदार परी खेली.