लंदन शिफ्ट हो रहे हैं विराट कोहली? बीवी-बच्चों समेत छोड़ रहे हैं भारत! जानें क्या है कारण
Virat Kohli Anushka Sharma shifting to London: भारतीय क्रिकेट मे विराट कोहली एक बहुत बड़ा नाम है. हाल ही मे हुए T-20 world cup मे भारत ने शानदार जीत दर्ज की और 17 साल बाद T-20 ख़िताब अपने नाम किया. T-20 फाइनल में विराट ने दमदार प्रदर्शन किया जिसके करण विराट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत में विराट ने टीम के साथ जीत का जश्न मनाया और अपने बीवी बच्चों के पास लंदन के लिए रावण हो गए.
बेटे की डिलीवरी लंदन में हुई
पिछले कुछ समय से विराट और अनुष्का के लंदन में शिफ्ट होने की खबर वायरल होने का एक बहुत बड़ा कारण है उनका बेटा अकाय. दरासल विराट-अनुष्का के बेटे अकाय की डिलीवरी लंदन में ही हुई थी. जब अकाय का जन्म हुआ तब खबरें सामने आई थीं उसे ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती है. मगर लंदन में पैदा होने, मां-बाप की वहां जमीन होने के बावजूद अकाय ब्रिटेन की नागरिकता मिलने के योग्य नहीं था. ब्रिटेन के नागरिकता कानून के हिसाब से अकाय कोहली को ब्रिटेन की नागरिकता तभी मिल सकती थी जब उसके माता-पिता में से कोई एक आधिकारिक रूप से वहां का नागरिक होता या फिर लंबे समय से वहां रह रहा होता.
विराट कोहली ने लंदन जाने को लेकर क्या कहा?
हम छुट्टियां मनाने और आम लोगों जैसा महसूस करने के लिए लंदन गए थे. ये भगवान की ही कृपा है कि मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला. लंदन में हमे कम लोग पहचानते हैं, जिसके करण हमे आम लोगों की तरह बाहर घूमने का मौका मिला. ये हमारे लिए एक अच्छा अनुभव था.
फ़िलहाल अभी विराट और अनुष्का ने लंदन शिफ्ट होने पर कुछ भी नहीं बोला है.
Related Post: Click here