रोनाल्डो ने बनाया यूट्यूब पर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड मात्र 90 मिनट्स में जुड़े 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स।
Ronaldo Youtube Channel: दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियाने रोनाल्डो फुटबाल की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब डिजिटल दुनिया में कदम रखा है। रोनाल्डो ने बुधवार को अपना एक यूट्यूब चैनल (Ronaldo Youtube Channel) शुरू किया और यूट्यूब की दुनिया में भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर मात्र 90 मिनट्स में 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े जो अब तक के यूट्यूब चैनल सुब्स्क्रिब्शन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, इससे पहले कोई भी यूटूबर ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है लोगो को कैसे पता चला और इतनी जल्दी इतने सब्सक्राइबर्स कैसे बढे चलिए जानते है।
फैंस को यहाँ से पता चला रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल के बारे में? (Ronaldo Youtube Channel)
रोनाल्डो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने फैंस को बताया की वो अपना यूट्यूब चैनल बनाने जा रहे है और रोनाल्डो ने फैंस को इस नए सफर में साथ देने के लिए कहा। रोनाल्डो ने अपने पोस्ट में क्या लिखा चलिए आपको बताते है।
“इंतज़ार खत्म हुआ. मेरा @YouTube चैनल आखिरकार आ गया है! सब्सक्राइब करें और मेरे साथ इस नई जर्नी पर चलें.”
अपना पहला वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद ही 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर इस नए लॉन्च किए गए चैनल पर जुड़ गए। 90 मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स आज तक किसी के नहीं हुए, यह एक रिकॉर्ड है।
दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर करोड़ से ज्यादा फॉलोअर - Ronaldo Youtube Channel
रोनाल्डो कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए है, रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अपने बच्चों से कराया गोल्ड प्ले बटन अनबॉक्स
रोनाल्डो को केवल 22 मिनट में सिल्वर बटन, 90 मिनट में गोल्ड बटन और 12 घंटे में डायमंड प्ले बटन। 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने के बाद रोनाल्डो ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया।