NEET PG exam cities list| NBEMS ने जारी करी NEET PG परीक्षा के लिए शहरो की सूची, अभि चेक करें
NEET PG exam cities list: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा के लिए शहरो की सूची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके पास 22 जुलाई तक का समय है अपने मन पसंद के शहर का चुनाव करने का जहां वो NEET का एग्जाम देना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार NEET परीक्षा देश के 185 शहरों में कराई जाएगी. इस साल NEET PG परीक्षा शहरों की संख्या 259 से घटाकर 185 कर दी गई है. इस पोस्ट में आपको NEET PG परीक्षा के लिए शहर के चुनाव की आखिरी तारीख, परीक्षा की तारीख, परीक्षा के लिए शहर का चुनाव कैसे करें से संबंधित सारी जानकारी पूरी डिटेल में मिलेगी. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
महत्वपूर्ण तारीख (NEET PG exam date)
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने NEET PG exam cities की list जारी कर दी है. उम्मीदवारों के पास 19 जुलाई से 22 जुलाई तक का समय है अपने मन पसंद के शहर का चुनाव करने का जहां वो NEET का एग्जाम देना चाहते हैं. 22 जुलाई के बाद ये विंडो बंद कर दी जाएगी. शहर का चुनाव करने के लिए छात्रों को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in और nbe.edu.in) पर जाना होगा. बोर्ड उम्मीदवारों को उनके अलॉटेड शहरों की जानकारी 29 जुलाई 2024 को ईमेल आईडी पर मेल करके बताएगा. NEET PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 अगस्त को जारी किया जाएगा. 8 अगस्त को छात्र एडमिट कार्ड एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
कब होगी NEET PG की परीक्षा? (NEET PG Exam date)
परीक्षा NBEMS द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का उद्देश्य सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवार का चुनाव करना है. NEET PG परीक्षा 11 अगस्त 2024 को अयोजित किया जायेगा. ये परीक्षा 2 शिफ्ट में कराएंगे, छात्र किस शिफ्ट में परीक्षा देंगे इसकी जानकारी, एडमिट कार्ड उपलब्ध होगी.
Exam cities list कैसे चुनें? ·
- सबसे पहले छात्रों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाना होगा.
- आवेदन पत्र भरते समय छात्रों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार NEET PG के लिए अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन करना होता है.
- छात्रों को अवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद NEET PG परीक्षा केंद्रों के लिए अपनी प्राथमिकता चुनने के लिए कहा जाता है.
- छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि NEET PG परीक्षा केंद्र पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाते हैं.
- छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय परीक्षा शहर की अपनी पसंद दर्ज करने के लिए कहा जाता है, छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि वे अधिकतम तीन प्राथमिकताएँ चुन सकते हैं.
Related Post: Uniraj Exam Result 2024