Online Hindi Typing
WhatsApp Group Join Now

इस फोन को खरीदने के लिए लगी लम्बी लाइन

iphone 16 full review

iPhone 16 Full Review in Hindi

iPhone Full Review:- हाल ही में एप्पल ने अपना iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ़ोन को 4 अलग अलग वर्जनों में लॉन्च पेश है। Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. एप्पल का ये फ़ोन खरीदने के लिए लोग बहुत उत्सुक दिखे। इंडिया में इस फ़ोन की बिक्री 20 सितम्बर से शुरू हो गई है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के एप्पल स्टोर्स पर लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिली। कुछ लोग को दीवानगी इस हद तक थी की वो 21 घंटे तक एप्पल स्टोर के बहार लाइन में खड़े रहे। आप इस फ़ोन को एप्पल स्टोर एंड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

क्या खास है इस iPhone 16 सीरीज में? iPhone 16 Full Review

यूँ तो iphone जब भी फ़ोन लॉच करता है तो वो दिखने में पुराने iphone से कुछ खास अलग नहीं दीखता है। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हलाकि कंपनी कुछ अच्छे फीचर जरूर ऐड किये हैं।

लेकिन इस बार कंपनी ने कैमरे का डिज़ाइन पहले से चेंज किया है। ये स्मार्टफोन A18  प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें की एप्पल ने iphone 16 और iphone प्लस को लगभग एक जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों में आपको डिस्प्ले एंड बैटरी का अंतर देखने को मिलेगा। आईये जानते हैं क्या है खास इस iPhone 16 सीरीज में 

iPhone 16 Display - iPhone 16 Full Review

iPhone 16 को 4 सीरीज में लॉन्च किया गया है। Phone 16 , iPhone 16 प्लस, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max।

iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं iPhone 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। ये 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।

वहीं अगर बात करें इसके प्रो वर्जन की iPhone 16 pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं iPhone 16 pro max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है। ये 2000 निट्स की ब्राइटनेस  के साथ आता है।

iPhone 16iPhone 16 PlusiPhone 16 ProiPhone 16 Max
6.1 इंच6.7 इंच6.3 इंच6.9 इंच

iPhone 16 Camera - iPhone 16 Full Review

Iphone 16 और  Iphone 16  plus में आपको क्लिक और होल्ड करने पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है. कैप्चर बटन का इस्तेमाल करके आप कैमरा फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे। एप्पल के इस फ़ोन में आपको 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 12MP सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है वहीं बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

साथ ही कंपनी ने इसके कैमरे में कई नए फीचर भी ऐड किये हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप शानदार और बेहतर फोटोग्राफी कर पाएंगे।

वहीं अगर बात करें Iphone के Pro और Pro-Max वर्जन की तो दोनों में ही आपको 48MP प्राइमरी, 12MP टेलीफोटो लेंस व 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है वहीं बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iPhone 16iPhone 16 PlusiPhone 16 ProiPhone 16 Max

48MP + 12MP Primary

12MP Front Camera

48MP + 12MP Primary

12MP Front Camera

48MP + 48MP + 12MP

12MP Front Camera

48MP + 48MP + 12MP

12MP Front Camera

iPhone 16 series

iPhone 16 storage - iPhone 16 Full Review

कंपनी ने आईफ़ोन 16 को 4 अलग अलग स्टोरेज क्षमता के साथ मार्किट में उतरा है। इसमें सबसे काम स्टोरेज 128 GB और मैक्सिमम 1TB तक जाता है। हालांकि अलग अलग स्टोरेज के लिए आपको अलग अलग कीमत देनी होगी।

iPhone 16 की कीमत - iPhone 16 Full Review
Apple iPhone 16 के 128 GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 79,900 तय की गई है तो 256 GB वाले फ़ोन के लिए आपको 89900 रुपए खर्च करना होगा। अगर बात की जय 512 GB वाले फ़ोन की तो कंपनी ने इसकी कीमत 109900 रूपये तय की है। Apple iPhone 16 Plus को कंपनी  ने दो स्टोरेज क्षमता के साथ लांच किया है। 128GB एंड 256GB। इस फ़ोन के 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 89900 रूपये है वहीं 256GB वाले फ़ोन की कीमत 99900 रखी गई है। Apple iPhone 16 प्रो को कंपनी  ने 4  स्टोरेज क्षमता के साथ लांच किया है। 128GB , 256GB , 512GB और 1 TB।128GB वाले फ़ोन की कीमत 119900 रूपये है तो वहीं वन TB वाले फ़ोन फ़ोन के लिए आपको ₹1,69,900 चुकाने होंगे।
StorageiPhone 16iPhone 16 PlusiPhone 16 ProiPhone 16 Max
128GB₹79,900₹89,900₹1,19,900Not Available
256GB₹89,900₹99,900₹1,29,900₹1,44,900
512GB₹1,09,900Not Available₹1,49,900₹1,64,900
1 TBNot AvailableNot Available₹1,69,900₹1,84,900
iPhone 16 pro
Iphone 16 Battery - iPhone Full Review

कंपनी के अनुसार iPhone 16 सीरीज में सबसे अच्छी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। एप्पल ने इन फोंस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस कर बाजार में उतारा है। इसमें MagSafe और Qi wireless charging टेक्नोलॉजी मिलता है। डिवाइस 30W या उससे अधिक के एडॉप्टर के साथ 25W तक की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा इनमें 33 घंटे तक का वीडियो चला सकते हैं एक बार चार्ज करने के बाद। यानि एक बार चार्ज करने पर लगभग 3 दिन तक का बैटरी बैकउप देता है ये फ़ोन।

iPhone 16 Offers - iPhone Full Review

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको 5000 रूपये तक की सेविंग मिल सकती है। कई बैंक अपने क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड पर इस तरह के ऑफर दे रहे हैं। यहीं नहीं अगर आप पुराना फ़ोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 60000  तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

इसके आलावा नया फ़ोन खरीदने पर आपको 3 महीने के लिए एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा साथ ही  3 महीने के लिए Apple TV+ और Apple Arcade का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा 

Latest News

sol.du.ac.in result 2024 1st semester | Check now

sol.du.ac.in result 2024 1st semester BA, B.com, BBA, BCA, MA, M.com sol.du.ac.in result 2024 1st semester – दिल्ली...

Water Proof Mobile – 32MP Camera, 6GB+128GB सिर्फ ₹5,999 में

Realme Narzo N61 – सिर्फ ₹5,999 में वाटर प्रूफ...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर हो गई अब मोहम्मद शमी की वापसी अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर कहा की कोन है दुनिया का सब से ज़्यादा पेसा वाला एलन मस्क या कोई और संजू सैमसन को फिर से टीम में नहीं मिल पाएगी जगह
अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर हो गई अब मोहम्मद शमी की वापसी अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर कहा की