Huawei Mate XT Ultimate Design: तीन बार मुड़ने वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का लोगो में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है. इस फ़ोन की दीवानगी इतनी ज़्यादा है के मार्किट में आने से पहले ही सात लाख से ज़्यादा लोगो ने इस फ़ोन की प्री बुकिंग कर ली है.
About - Huawei Mate XT Ultimate Design
तीन बार मुड़ने वाला ये फोल्डेबल स्मार्टफोन 10 सितम्बर 2024 को मार्किट में लॉन्च होगा. जिसका नाम है Huawei Mate XT Ultimate Design. इसे सबसे पहले चीन में लांच किया जाएगा. ये फ़ोन लांच होने से पहले ही चीन के इ कॉमर्स प्लेटफार्म जे डी डॉट कॉम पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है ताकि ऐसे लोग जो इनोवेटिव फ़ोन चलाने के शौक़ीन है वो पहले ही ये फ़ोन खरीद पाए. इस जबरदस्त फ़ोन में क्या -क्या है फीचर्स और कितनी रहेगी कीमत चलिए जानते है आगे पोस्ट में .
20 सितम्बर से होगी सेल शुरू - Huawei Mate XT Ultimate Design
ऐसे तो इस फ़ोन की प्री बुकिंग 10 सितम्बर से शुरू हो चुकी है और ये प्री बुकिंग 19 सितम्बर तक चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार ये फ़ोन चीन में 20 सितम्बर से बिकने शुरू हो जायेंगे.
डिज़ाइन और अदर स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि इस फ़ोन की सेल अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन प्री आर्डर पेज के अनुसार ये फ़ोन जेड शेप फॉर्म फैक्टर में दिख रहा है जो दिखने में काफी कूल लग रहा है. इस फ़ोन के बैक पैनल पर चारो ओर गोल्डन साइड के साथ लाल भूरे रंग के लेदर का इस्तेमाल किया गया है. इस फ़ोन के प्री बुकिंग पेज से कुछ अन्य फीचर्स का भी पता चलता है , जैसे की ये फ़ोन दो वैरिएंट 16 GB RAM + 512GB इंटरनल मेमोरी, 16 GB RAM + 1TB इंटरनल मेमोरी और दो कलर ऑप्शन गोल्डन और डार्क ब्लैक में उपलब्ध होगा.
Camera
अगर इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो मिली लीक के अनुसार इस फ़ोन में चार कैमरा सेटअप दिया गया है और इन चारो लेंस के बीच में एलइडी फ़्लैश दिया गया है. कैमरे मॉड्यूल पर गोल्ड कलर की केसिंग दी गयी है जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी ये साफ़ नहीं किया है के इस फ़ोन में कितने MP का कैमरा मिलने वाला है. जैसे ही कैमेरे के लिए कोई अपडेट आएगा हम आपको अपडेट कर देंगे तो इस फ़ोन के लिए सारे लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे.
एक्सपेक्टेड कीमत
अगर हम इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो मिली लीक के अनुसार इसकी कीमत 14 हज़ार युआन होगी, अगर इसको हम इंडियन रूपीस में कन्वर्ट करे तो ये फोन इंडियन रूपीस में लगभग 1.77 लाख रूपए का पड़ेगा.