Fire in America Latest News : अमेरिका में लगी आग का तांडव , 40 हज़ार एकड़ में फ़ैल गई, कि अमेरिकी अधिकारी बोले ऐसा लग रहा है जैसे परमाणु गिरा है।
America fire news: 10 हज़ार ईमारत जल कर राख, 13 लाख करोड़ का नुकसान, ग़ज़ा को नर्क बनाने वाला अमेरिका आज खुद नर्क में झुलस रहा है
7 January 2025 डोनाल ट्रम्प ने हमास को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके शपथ समारोह से पहले हमास ने बंधकों को आज़ाद नहीं किया तो मध्य पूर्व में वो नरक के सारे दरवाजे खोल देंगे। अपनी ताक़त पर घमंड करते हुए अमेरिका ने सीधे तौर पर मध्य पूर्व को नरक बनाने की धमकी दे दी
डोनाल ट्रम्प ने जिस दिन मध्ये पूर्व को नरक बनाने की धमकी दी ठीक उसी दिन मानो अमेरिका में नरक के दरवाज़े खोल दिए गए।
Fire in America Latest News: लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयानक आग
Fire in America latest News – 07 जनवरी 2025 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयानक आग लग जाती है और धीरे धीरे ये आग पुरे जंगल के साथ साथ रिहाइशी इलाको तक पहुंच गई। लॉस एंजिल्स में आग का तांडव कुछ ऐसा था जिसने मानो हरे भरे अमेरिका को नर्क से भी बत्तर बना दिया।
जंगलों से शुरू हुई इस आग ने शहर के एक बड़े हिस्से को जलाकर राख कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों को कहना है कि 4 दिन बाद भी लॉस एंजिल्स शहर में लगी आग पर जरा भी काबू नहीं पाया जा सका है और ये आग लगातार बढ़ रही है।
Fire in America Latest News: अमेरिका में लगी ये आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है
अमेरिका में लगी ये आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है, ग़ज़ा में दिन रात आग बरसाने वाले अमेरिका को अपने यहाँ लगी आग बुझाने के लिए पानी भी काम पड़ रहा है। यहाँ तक कि अमेरिकी अधिकारी बोल रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे परमाणु गिरा है।
Fire in America Latest News: लॉस एंजिल्स में लगी ये कितनी भयानक है
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी ये कितनी भयानक है इसका अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने कितने बड़े स्तर पर तबाही मचाई है
- लॉस एंजिल्स काउंटी में रहने वाले तक़रीबन 1,79,000 लोगों को अपना घर खली करने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावा दो लाख लोगों को भी अपना घर छोड़ने की वार्निंग दी गई है क्यूंकि आग का दायरा लगातार बढ़ रहा है।
इस आग ने अब तक 10,000 से भी जियादा प्रॉपर्टी को जला कर राख कर दिया है।
हॉलीवुड के कई बड़े सितारों के घर भी इस आग में जल कर खाक हो गए हैं। इसमें जेफ्फ ब्रिड्जस, मेल गिब्सन पेरिस हिल्टॉन, बील्ली क्रिस्टल, एडम ब्रॉडी और मिलो वेंटीमिग्लिआ जैसे बड़े सितारों ने भी अपना घर खो दिया है।
लॉस एंजिलिस में लगी आग से अमेरिका को करीब 13 लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया
है। अमेरिका में मौसम से जुड़ी सेवाएं देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर के मुताबिक, इस आग की वजह से अमेरिका को करीब 135 बिलियन से 150 बिलियन डॉलर के बीच नुकसान होगा।