बिहार में शुरू हो गया है जमीन का सर्वे, आपकी हलकी सी चूक और कई कटहै जमीन हो सकती है दूसरे के नाम।
Bihar Land Survey: बिहार में शुरू हो चूका है जमीन का सर्वे (Bihar Land Survey) ऐसे में जमीनों के सर्वे को लेकर आपको ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार द्वारा जमीन का सर्वे करने का मकसद किसी की जमीन को छीनना नहीं बल्कि जमीन के असली मालिक को उसका मालिकाना हक़ दिलवाना है।. ये एक सरकारी काम है तो ऐसे में आपको घबराने की ज़रूरत नहीं बल्कि चौकन्ना रहने की जरुरत है की जमीन का सर्वे करवाते समय किन किन डॉक्यूमेंटऔर बातो को ध्यान में रखना है। इन सभी पॉइंट्स के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि बाद में आपको सरकारी ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े।
बिहार: बिहार सरकार ने बिहार में बढ़ते हुए जमीनी विवादो को देखते हुए बिहार में जमीन सर्वे कराने जैसा बड़ा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने 45 हजार से भी ज़्यादा में ज़मीन सर्वे कराएगी। 20 अगस्त से जमीन का सर्वे का काम शुरू हो चूका है।
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि जमीन का सर्वे करवाने के लिए आपको कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, ज़मीन के डोकेमेन्ट कैसे और कहा जमा करवाना है, तो चलिए जानते है…..
अब जमीन के असली मालिक को ही मिलेगा मालिकाना हक़।
इस सर्वे की पूरी जानकारी न होने की वजह से बिहार के आम लोगो में बहुत डर का माहौल बना हुआ है। लोगो का मनना है की सर्वे के बाद कही उनकी जमीन सरकार न लेले। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे है तो ये बिलकुल गलत है। इस सर्वे (Bihar Land Survey) के ज़रिये सरकार आपकी जमीन को छीन नहीं रही बल्कि इसके ज़रिये आपको अपनी जमीन का मालिकाना हक दिलवाने का काम कर रही है। इस सर्वे के जरिये सरकार जमीन से जुड़े सारे रिकॉर्ड अप टू डेट करेगी ताकि आगे से कोई भी वयक्ति आपको आपके जमीन को ले के परेशान न करे।
जमीन सर्वे के लिए आवयश्यक डॉक्यूमेंट्स (Bihar Land Survey)
जमीन सर्वे करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी कागज़ात देने होंगे, ये कागज़ात इस बात पर निर्भर करते हैं कि जमीन आपके नाम पर है या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर है। अगर जमीन आपके नाम पर है तो आपको सिर्फ अपने नाम के कागज़ात देने होंगे, लेकिन अगर जमीन आपके दादा-दादी, माता-पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर है और अब वे नहीं हैं, तो आपको उनके नाम के साथ-साथ अपने नाम के भी कागजात देने होंगे।
अगर जमीन आपके पूर्वजों के नाम पर है और अब वे नहीं हैं तो आपको उनके मरने का सबूत देना पड़ेगा, यह सबूत उनकी मृत्यु का प्रमाण पत्र होगा। इसके अलावा आपको उनकी जमीन के पुराने रिकॉर्ड भी देने होंगे जैसे कि जमाबंदी या मालगुजारी रसीद, इन रिकॉर्ड में जमीन की संख्या और साल का विवरण होना चाहिए, अगर आपके पास खतियान की कॉपी है तो वह भी दे सकते है।
जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें
आगर आप बिहार में अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते है और सर्वे के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके बहुत आसान स्टेप्स है जिसको फॉलो करके आप आप अपनी ज़मीन का सर्वे करवा सकते है। जमीन सर्वे के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास दो ऑप्शनस है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमीन सर्वे के लिए आवेदन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि बिहार जमीन सर्वे के लिए आवेदन करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका।
ऑप्शन 1 - ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- सबसे पहले आप बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- यहां आपको जमीन सर्वे का आवेदन फॉर्म मिलेगा, इस फॉर्म में आप अपनी और अपनी जमीन की पूरी जानकारी भरे।
- इसके बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, जमाबंदी आदि अपलोड करने होंगे।
- ये सारी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप एक बार फिर से सब कुछ चेक कर ले और अगर सब कुछ सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सबमिट कर दे।
ऑप्शन 2 - ऑफलाइन आवेदन
हर जिले में सरकार द्वारा जमीन सर्वे के लिए शिविर लगाए जायेंगे। आप इन शिविरों में जाकर भी आवेदन कर सकते है। शिविर में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपनी और अपनी जमीन की जानकारी भरनी होग। इसके साथ ही आपको ऊपर बताए गए दस्तावेज भी जमा करने होंग।