अनंत अंबानी - राधिका मर्चेंट शादी में क्यों नहीं आए विराट-अनुष्का समेत ये सितारे?
कई VVIP मेहमानों ने की शिरकत
इस भव्य शादी में देश विदेश के कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. पीएम मोदी समेत काई राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और इनफ्लुएंसर इस भव्य शादी में शामिल हुए.
क्रिकेट जगत से काफी नामचीन चेहरो जैसे सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या ने खूब जमाया रंगवही कुछ सितारे ऐसे भी, जो इस भव्य शादी के एक भी कार्यक्रम में नहीं दिखे.
इसमें सबसे पहला नाम है विराट-अनुष्का का जो अनंत-राधिका की शादी के एक भी इवेंट में नजर नहीं आए. T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं.
इसके अलावा फैंस ने फिल्म उद्योग के कई सितारो को मिस किया. ये सितारे जश्न के समय परिवार के साथ छुट्टियों पर थे
कपिल शर्मा और करीना कपूर फैमिली संग वेकेशन पर हैं वही सोनम कपूर और परिणिति चोपड़ा को लंदन में विंबलडन मैच देखते हुए देखा गया
खिलाड़ी कुमार अपनी ख़राब तबीयत के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके
Anant Ambani wedding guest
आमिर खान भी अनंत-राधिका की शादी में नहीं दिखे, हलकी अमीर जाम नगर में हुए अनंत-राधिका के प्रीवेडिंग बैश का हिस्सा थे.
मलाइका अरोड़ा भी शादी के किसी इवेंट में नजर नहीं आईं
इसके अलावा काजोल, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, राजकुंद्रा, कार्तिक आर्यन अंबानी के जश्न से नदारद रहे.