अनंत अंबनी की शादी का खर्च जान कर दंग रह जाओगे

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

यह शादी भव्य और शाही अंदाज में आयोजित की जा रही है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग इटली में क्रूज पार्टी से लेकर ममेरू में हल्दी और मेहंदी के समारोह किए गए थे ।

एक रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार ने अपने बेटे अनंत की शादी पर लगभग 5000 करोड रुपए खर्च किए हैं। जोकि अंबानी परिवार के कुल संपत्ति का महज 0.5% है।

अंबानी परिवार की कुल संपत्ति की अगर बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 123.02 अरब डॉलर है।

अंबानी परिवार ने बेटे की शादी पर लगभग 5000 करोड रुपए यानी 0.6 अरब डालर खर्च किए हैं जोकि अंबानी परिवार के कुल संपत्ति का महज 0.5% है