यूपी में दुकानें पर नाम लिखवाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा
UP Shop Name News: – आपको बता दें कि यूपी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि काबड़ रूट पर जितनी भी दुकानें हैं, उन सभी के मालिकों को अपना नाम दुकान के आगे लिखना होगा। इस आदेश के पारित होने के बाद से UP सरकार की आलोचना शुरू हो गई है।
क्या आदेश था?
हाल ही में यूपी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा था की कावड़ रूट पर पड़ने वाली जितने भी दुकानें हैं उन सभी के मालिकों को अपना नाम दुकान के आगे लिखवाना होगा ।
हालांकि यूपी सरकार के इस आदेश का बीजेपी के खुद के सहयोगी दलों ने भी विरोध किया है । जस्टिस राय और जस्टिस भट्टी की बेंच सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी ।
आपको बता दे कि यूपी सरकार के इस आदेश के खिलाफ यह जनहित याचिका APCR नामक एनजीओ ने दायर की है।

बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी आदेश का किया विरोध
आरएलडी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयसिंह चौधरी ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी असहमति जताई
उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि यह फैसला बिना सोच समझ कर लिया गया है और सरकार इस पर सिर्फ इस वजह से अड़ी हुई है क्योंकि निर्णय लिया जा चुका है ।
जब जयंत चौधरी से यह पूछा गया कि क्या सरकार को यह आदेश वापस लेना चाहिए इसके जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को इस आदेश को वापस लेना चाहिए और इसे लागू करने के लिए जोर नहीं देना चाहिए ।
फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है जिसकी सुनवाई 22 जुलाई सोमवार के दिन की जाएगी । बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दलों को भी इस याचिका के फैसले का बेसब्री से इंतजार है ।