विदेशी टूरिस्ट्स के लिए होगा 1200 रुपये का टिकट, जानें भारतीय को कितने में मिलेगा ताजमहल का टिकट।
Taj Mahal Ticket Price: ताजमहल का दीदार अब होने वाला है महंगा। यदि आप भी ताजमहल के दीदार के लिए आगरा जा रहे है तो अभी पढ़े इस पोस्ट को पूरा। मिली जानकारी के अनुसार आगरा विकास प्राधिकरण ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा है। भारतीय टूरिस्ट के लिए टिकट 80 और विदेशी के लिए 1200 रुपये करने का प्रस्ताव है।
Taj Mahal Ticket Price Latest Update
अब ताजमहल का दीदार होने वाला है महंगा। आगरा विकास प्राधिकरण ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसमे भारतीय पर्यटक के टिकट पर 30 रुपये और विदेशी के टिकट पर 100 रुपये बढ़ाने की तैयारी है। सहमति मिलते ही भारतीय पर्यटक को ताजमहल देखने के लिए 80 रुपये और विदेशी को 1200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
वर्तमान में ताजमहल का टिकट price
अगर वरतमान की बात करे तो ताजमहल देखने लिए भारतीय टूरिस्ट को 50 रूपए का टिकट खरीदना पड़ता है, वही विदेशी टूरिस्ट्स को ताजमहल देखने के लिए 11100 देने पड़ते है। ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए देसी-विदेशी दोनों टूरिस्ट्स को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना पड़ता है। हलाकि कुछ साल पहले किसी भी टूरिस्ट्स को ऐसा कोई भी अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ता था।