पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर बोलीं- दबाव में याद आ रही थीं गीता में पढ़ी बातें।
Paris Olympics 2024: में मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता. मनु भाकर भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं जिन्होने किसी ओलम्पिक में मेडल जीता है. मनु भाकर ने बताया कि यह मेडल जीतने में गीता ने उनकी मदद की. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार में.मेडल जीतने में गीता रोल – Paris Olympics 2024
मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद जियो सिनेमा से बातचीत की और अपना अनुभव शेयर किया. जब उनसे आखिरी शॉट के दबाव के बारे में पूछा गया तो मनु भाकर ने बताया की की आखिरी शॉट के समय वह किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं थी. उनका फोकस बिल्कुल क्लियर था. आगे मनु ने बताया की मैं गीता पढ़ती हूं और मुझे गीता की एक ही बात याद आ रही थी कि कर्म पर फोकस करो रिजल्ट की चिंता मत करो. आखिरी शॉर्ट में मैंने बस अपने काम पर फोकस किया और मुझे इसका परिनाम मेडल के रूप में मिला.12 साल बाद भारत ने शूटिंग में मेडल जीता
मनु ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर पिछले 12 साल से चले आ रहे सुखे को समाप्त कर दिया. शूटिंग में भारत ने इससे पहले वर्ष 2012 में मेडल जीता था. अब मनु भाकर ने रविवार को 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और 12 साल के सूखे को भी खत्म किया.भविष्य के प्रदर्शन को लेकर क्या कहा?
अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, ‘फाइनल में कड़ा मुकाबला खेला. खुशी की बात है कि मैं अच्छा खेली. मैं पूरे उत्साह से मुकाबले में उतरी थी और खुद पर दबाव नहीं बनने दिया. यह अभी शुरुआत है. मैं आगे भी अच्छा परफॉर्म करूंगी. मैं बता नहीं सकती कि इस जीत से कितनी खुश हूं. इसे एक्सपलेन कर पाना मुश्किल है.Recent News
sol.du.ac.in result 2024 1st semester BA, B.com, BBA, BCA, MA, M.com sol.du.ac.in result 2024 1st semester – दिल्ली...
स्मार्टफोन्स की दुनिया में...
अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन...
Jama Masjid और 1857 का स्वतंत्रता संग्राम –...
Flipkart sell में लैपटॉप की कीमतें महज ₹10,000 Flipkart Sell: –...
कोविड में जान गंवाने वालों के...
सैमसंग ने हाल ही में अपना सबसे...
Flipkart Big Billion Days Sale अगर आप भी एक नया...
Realme Narzo N61 – सिर्फ ₹5,999 में वाटर प्रूफ...