Mobile Recharge Rule
TRAI Mobile Recharge Rule : रिचार्ज नहीं करने पर कितने दिन तक चालू रहेगा आपका नंबर
क्या आपको पता है कि कितने दिन रिचार्ज नहीं करने पर भी आपका मोबाइल नंबर बंद नहीं होगा ? ट्राई ने सभी मोबाइल कंपनियों के लिए सिम कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव किया है। अब मोबाइल कंपनी आपका नंबर रिचार्ज न होने के करण बंद नहीं कर सकती है। Mobile Recharge Rule : अब आपका मोबाइल नंबर बिना रिचार्ज के कई महीनो तक एक्टिव रहेगा।
महंगे रिचार्ज के करण लोग रिचार्ज नहीं कर पा रहे थे और मोबाइल कम्पनियाँ मनमाने ढंग से लोगों के मोबाइल नंबर बंद कर देती थी जिससे लोगों को काफी दिक्कत आती थी। आपको याद होगा अनलिमिटेड प्लान से पहले लोगों को लाइफ टाइम इनकमिंग कॉल्स की वैलिडिटी मिलती थी। यानि आप रिचार्ज करें या न करें लेकिन आपका नंबर बंद नहीं होता था । लेकिन अब ट्राई के नए नियम के मुताबिक, रिचार्ज न होने कि इस्तिथि में आप का नंबर कई महीनों तक चालू रहेगा।
क्या है ट्राई का Mobile Recharge Rule?
आज मोबाइल सभी के लिए बुनयादी जरुरत बन गया है जिससे हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। देखा जाये तो बिना मोबाइल के रहना बड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान्स के करण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग रिचार्ज करने पर तुरंत इस डर से रिचार्ज कर लेते हैं कि कहीं उनका नंबर बंद न हो जाए।
आज हम आपको बताएंगे कि बिना रिचार्ज के आपका मोबाइल नंबर कितने दिन तक चालू रहेगा। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड से जुड़े कुछ नियम जारी करते हुए आम उपभोगताओं को बड़ी राहत दी है। आइये जानते हैं ट्राई का नया नियम।
क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम JIO के लिए
अगर आप एक JIO यूजर हैं तो आप बिना रिचार्ज किये 90 दिनों तक अपना नंबर चालू रख सकते हैं। लेकिन 90 दिनों के बाद भी अगर आप रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा और वह किसी दूसरे को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके बाद आप वो नंबर चालू नहीं करा पाएंगे।
क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम Airtel के लिए
अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं तो आपको बतादें कि आपका सिम बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक चालू रहता है। 90 दिनों के बाद एयरटेल आपको 15 दिन अतिरिक्त समय देती है जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। आपको इन 15 दिनों के अंदर रिचार्ज करना जरुरी होता है अगर आप इन 15 दिनों में रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका नंबर पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है।
क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम Vi के लिए
ट्राई के नए नियम के मुताबिक Vi कस्टमर अपना मोबाइल नंबर बिना रिचार्ज प्लान के 90 दिनों तक चालू रख सकते हैं। इन 90 दिनों के बाद Vi आपको 15 दिन अतिरिक्त टाइम देता है जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। कस्टमर के लिए जरुरी है कि वो इन 15 दिनों के अंदर अपना नंबर रिचार्ज कर लें नहीं तो आपका नंबर परमानेंटली बंद कर दिया जाएगा।
क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम BSNL के लिए
अगर बात करें BSNL की तो आप अपना सिम कार्ड 6 महीने तक बिना किसी रिचार्ज के चालू रख सकते हैं। BSNL अपने कस्टमर्स को 180 दिन यानि 6 महीने की वैलिडिटी देता है जो सभी प्राइवेट कंपनियों से ज्यादा है। Jio airtel Vi जहाँ आपको 3 महीने यानि 90 दिन देते हैं वहीं BSNL आपको 6 महीने का समय देता है।