Online Hindi Typing
WhatsApp Group Join Now

Mobile Recharge Rule – बिना रिचार्ज के कितने दिन आपका सिम कार्ड चालू रहेगा

Mobile recharge rule

Mobile Recharge Rule

TRAI Mobile Recharge Rule : रिचार्ज नहीं करने पर कितने दिन तक चालू रहेगा आपका नंबर

क्या आपको पता है कि कितने दिन रिचार्ज नहीं करने पर भी आपका मोबाइल नंबर बंद नहीं होगा ? ट्राई ने सभी मोबाइल कंपनियों के लिए सिम कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव किया है। अब मोबाइल कंपनी आपका नंबर रिचार्ज न होने के करण बंद नहीं कर सकती है। Mobile Recharge Rule : अब आपका मोबाइल नंबर बिना रिचार्ज के कई महीनो तक एक्टिव रहेगा। 
महंगे रिचार्ज के करण लोग रिचार्ज नहीं कर पा रहे थे और मोबाइल कम्पनियाँ मनमाने ढंग से लोगों के मोबाइल नंबर बंद कर देती थी जिससे लोगों को काफी दिक्कत आती थी।  आपको याद होगा अनलिमिटेड प्लान से पहले लोगों को लाइफ टाइम इनकमिंग कॉल्स की वैलिडिटी मिलती थी। यानि आप रिचार्ज करें या न करें लेकिन आपका नंबर बंद नहीं होता था । लेकिन अब ट्राई के नए नियम के मुताबिक, रिचार्ज न होने कि इस्तिथि में आप का नंबर कई महीनों तक चालू रहेगा। 

क्या है ट्राई का Mobile Recharge Rule?

आज मोबाइल सभी के लिए बुनयादी जरुरत बन गया है जिससे हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। देखा जाये तो बिना मोबाइल के रहना बड़ा मुश्किल हो गया है।  लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान्स के करण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग रिचार्ज करने पर तुरंत इस डर से रिचार्ज कर लेते हैं कि कहीं उनका नंबर बंद न हो जाए। 

आज हम आपको बताएंगे कि बिना रिचार्ज के आपका मोबाइल नंबर कितने दिन तक चालू रहेगा। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड से जुड़े कुछ नियम जारी करते हुए आम उपभोगताओं को बड़ी राहत दी है। आइये जानते हैं ट्राई का नया नियम। 

Mobile recharge rule

क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम JIO के लिए

अगर आप एक JIO यूजर हैं तो आप बिना रिचार्ज किये 90 दिनों तक अपना नंबर चालू रख सकते हैं। लेकिन 90 दिनों के बाद भी अगर आप रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा और वह किसी दूसरे को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके बाद आप वो नंबर चालू नहीं करा पाएंगे। 

क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम Airtel के लिए

अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं तो आपको बतादें कि आपका सिम बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक चालू रहता है। 90 दिनों के बाद एयरटेल आपको 15 दिन अतिरिक्त समय देती है जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। आपको इन 15 दिनों के अंदर रिचार्ज करना जरुरी होता है अगर आप इन 15 दिनों में रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका नंबर पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है।  

क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम Vi के लिए

ट्राई के नए नियम के मुताबिक Vi कस्टमर अपना मोबाइल नंबर बिना रिचार्ज प्लान के 90 दिनों तक चालू रख सकते हैं। इन 90 दिनों के बाद Vi आपको 15 दिन अतिरिक्त टाइम देता है जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। कस्टमर के लिए जरुरी है कि वो इन 15 दिनों के अंदर अपना नंबर रिचार्ज कर लें नहीं तो आपका नंबर परमानेंटली बंद कर दिया जाएगा।

क्या है ट्राई का मोबाइल रिचार्ज नियम BSNL के लिए

अगर बात करें BSNL की तो आप अपना सिम कार्ड 6 महीने तक बिना किसी रिचार्ज के चालू रख सकते हैं। BSNL अपने कस्टमर्स को 180 दिन यानि 6 महीने की वैलिडिटी देता है जो सभी प्राइवेट कंपनियों से ज्यादा है। Jio airtel Vi जहाँ आपको 3 महीने यानि 90 दिन देते हैं वहीं BSNL आपको 6 महीने का समय देता है। 

Latest News

sol.du.ac.in result 2024 1st semester | Check now

sol.du.ac.in result 2024 1st semester BA, B.com, BBA, BCA, MA, M.com sol.du.ac.in result 2024 1st...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुबई काम करने जाने वाले भारतियों के लिए वीज़ा नियम और भी सख्त अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर हो गई अब मोहम्मद शमी की वापसी अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर कहा की कोन है दुनिया का सब से ज़्यादा पेसा वाला एलन मस्क या कोई और
दुबई काम करने जाने वाले भारतियों के लिए वीज़ा नियम और भी सख्त अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर