MBBS Fees in India: आज के समय में केवल ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते है ऐसे में डॉक्टर बनने के लिए तो बहुत अधिक पैसो की जरुरत है जो एक आम इंसान के लिए बिलकुल नामुमकिन सा लगता है। अगर आप भी MBBS करना चाहते है और बजट बहुत कम है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की हो सकती है। इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे सरकारी संस्थान के बारे में बताएँगे जहां MBBS करने के लिए आपको पूरे साल का केवल 1638 रूपए देने होंगे।
MBBS Fees in India – कैसे और कहा से होता है इतना सस्ता MBBS का कोर्स जानने के लिए पढ़े पूरा पोस्ट!

MBBS Course Lowest Fee (MBBS Fees in India)
MBBS Fees in India – आज के समय में MBBS की पढ़ाई करना सबके बस की बात नहीं है, इसके पीछे दो कारण है जिसमे पहला कारण है डॉक्टर बनने के लिए बहुत ज़्यादा पढ़ना पड़ता है और दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि इसकी फीस बहुत महंगी होती है । जहां आजकल मेडिकल कॉलजों की फीस इतनी महंगी है, वहीं इंडिया में एक संस्थान ऐसा भी है, जहां नाममात्र के खर्च में आप एमबीबीएस कर सकते है। अगर यहां आपका अड्मिशन हो जाता है, तो बेहद कम पैसों में आप एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते है. यहां जानिए देश में ऐसा कौन सा संस्थान है, जहां एमबीबीएस की सबसे कम फीस लगती है।
इस संसथान में नाममात्र के खर्च में होता है MBBS
आप केवल 1638 रुपये सालाना फीस खर्च करके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIMS दिल्ली से MBBS कर सकते हैं. देश के इस जाने-माने मेडिकल संस्थान में MBBS कोर्स की फीस सबसे कम है। अगर आप यहा से MBBS का कोर्स करते है तो पूरे पांच साल में आपको केवल 19,896 रुपये खर्च होंगे। जानकारी के मुताबिक AIMS दिल्ली के हॉस्टल की फीस केवल 2,000 रुपये है। ऐसे में इस संस्थान में पढ़ने का खर्च रहने के खर्च से भी कम है।
अड्मिशन प्रोसेस और सीटों की संख्या
दिल्ली AIMS में MBBS के लिए कुल 132 सीटें ही उपलब्ध होती हैं, जिनमें से 125 सीटें भारतीय स्टूडेंट्स के लिए और बाकी 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए रिजर्व होती हैं। NEET UG exam के स्कोर के आधार पर AIMS दिल्ली में एडमिशन दिया जाता ह। इसके लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान AIMS दिल्ली को फर्स्ट प्रेफरेंस में सिलेक्ट करना पड़ता है।