कैसे करें नए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन? क्या करना होगा KCC लोन के लिए , जानें सबकुछ..
Kisan Credit Card: सरकार देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता पहुचाने के लिए बहुत सारी स्कीम चला रही है. इनमें से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भी एक बहुत अच्छी स्कीम है, जिसका लाभ देश भर के किसान उठा रहे हैं. अगर आप भी नए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? KCC लोन के लिए क्या करना होगा, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े। मिली जानकारी के अनुसार किसानो को नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए योजना संबंधित नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन देना होगा। इसके अलावा किसानों के पास एक और विकल्प है किसान ऑनलाइन भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना में सरकार किसानों को बैंको से 3 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी के ब्याज दर पर दिलवाती है. इस योजना का फ़ायदा देश के लाखो किसान उठा रहे हैं
Kisan Credit Card – कैसे करें अप्लाई
सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है की, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? तो चलिए आपको बताते हैं अप्लाई करने का तरीका. इसमें अप्लाई करने के दो तरीके हैं, पहला तरीका है किसान योजना संबंधित नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है. और दूसरा तरीका है ऑनलाइन अप्लाई करने का.
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाये.
- होम पेज पर आपको Download KCC Form का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक कर KCC Application Form को डाउनलोड करे.
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी फॉर्म में भरे.
- सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करे.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है वहाँ जाकर जमा कर दे.
किसान द्वारा प्रदान किए गए डाटा का सत्यापन करने के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और आवेदन बैंक खाते की शाखा के लॉगइन पर चला जाएगा जहां किसान सम्मान निधि योजना की रकम मिलती है। वह सभी किसान जिनके आवेदन स्वीकृत हो जाएंगे उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड 15 दिन के अंदर अंदर मिल जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड बनने में कितना समय लगता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के 15 दिन बाद किसानों को मिल जाता है. इस योजना की शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने थी. इस योजना में किसानों को क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ सेविंग अकाउंट का भी लाभ मिलता है.
KCC योजना के लाभ
इस योजना में किसानों को बहुत सारे लाभ मिलते हैं, जो निमन प्रकार हैं
- किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
- किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन 4 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से मिलता है.
- अगर किसान समय पर लोन का भुगतान कर देता है तो किसानों को 3 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिलती है.
- किसानों को 1.60 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है, जिसमें किसानों को कोई कॉलेटरल नहीं देना होता है.