iPhone 16: आज हम बात करेंगे iPhone 16 के बारे में, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है और तकनीक की दुनिया में एक नया धमाल मचा रहा है। अगर आप भी एप्पल के फैन हैं या नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम आपको iPhone में मिलने वाले दस ऐसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आप बाग़-बाग़ हो जायेंगे। तो इस फ़ोन में मिलने वाले कमाल के फीचर्स जानने के लिए पढ़े पूरा पोस्ट।
iPhone 16 में मिलने वाले दस कमाल के फीचर्स
- इस फ़ोन में आपको एप्पल इंटेलिजेंस मिलने वाला है जो एक कमाल का फीचर है। एप्पल इंटेलिजेंस के साथ एक राइटिंग टूल होगा जो आपके लिखे को जांचेगा और अगर आपके राइटिंग में कोई गलती मिलेगी तो सही करेगा।
- एप्पल के इस फ़ोन में आपको एक नया क्लीन-अप टूल भी मिलने वाला है, जो आप के फोटो में से अनचाही चीज़ो को हटाने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। अगर आप अपनी फोटो लेते है और आप किसी चीज़ को अपने फोटो में से हटाना चाहते है तो अब आप ये आसानी से कर पाएंगे।
- एप्पल इंटेलिजेंस आपको आपके मेल बॉक्स में ए मैसेजेस की समरी बताएगा।
- एप्पल इंटेलिजंस आपके शब्दों से चित्र बनाएगा। आप इन चित्रों को अपने मैसेज में भी इस्तिमाल कर सकते है।
- एप्पल इंटेलिजेंस आपके फोन में नोट्स और फोन एप्प्स में ऑडिओ रिकॉर्ड करने और उसे लेख में बदलने में आपकी मदद करेगा।
- एप्पल के इस नए फ़ोन में आप खुद से भी इमोजी बना सकते है वो भी अपने पसंद का।
- एप्पल इंटेलिजेंट आपके फ़ोन की सारी नोटिफिकेशन को जाँच कर सबसे इम्पोर्टेन्ट नोटिफिकेटिन को सबसे ऊपर रखेगा। ताकि आपसे वो जरूरी नोटिफिकेशन मिस न हो जाये और टाइम रहते आप एक्शन ले सके।
डिस्प्ले डिज़ाइन
एप्पल ने iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000nits तक है। स्क्रीन पर अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन भी मिलती है। इस फ़ोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन है। iPhone 16 में आपको डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।
Camera
iPhone 16 में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जो 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर ऑफर करता है। इसके अलावा इस फ़ोन में, f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो क्लोज-अप शॉट्स और मैक्रो फोटोग्राफ़ी को आसान बनाता है। फ्रंट कैमरा 12MP का मिलने वाला है।
कीमत
एप्पल ने इस फ़ोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है जिनकी कीमत भी अलग – अलग है। 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गयी है, वही 256GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गयी है। अगर आपको और भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है, तो आप 512GB वैरिएंट भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1,09,900 रुपये है।