IGNOU December 2024 TEE Exam
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) हर साल दिसंबर और जून में टर्म एंड परीक्षाएं (Term End Exams) आयोजित करता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने IGNOU December 2024 TEE Exam के लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं। ये पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो IGNOU के द्वारा दिसंबर में आयोजित किये जाने वाले एग्जाम के लिए योग्य है।
परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख - IGNOU December 2024 TEE Exam
IGNOU December 2024 TEE Exam: इग्नू के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिसंबर एग्जाम फ्रॉम भरने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आने वाली टर्म एंड एग्जाम 2 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। एग्जाम फॉर्म के अलावा प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए भी आवेदन शुरू हो चूका है। यूनिवर्सिटी ने सलाह दी है के छात्र वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भरे।
इग्नू एग्जाम फ्रॉम भरने और इग्नू टी एग्जाम फीस जमा करने के लिए महत्वपूर्ण तारिख इस प्रकार है:
- 9 सितम्बर से 15अक्टूबर 2024 तक 200 रूपए प्रति पाठ्यक्रम
- 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक 200 रूपए प्रति पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम, साथ ही 200 रूपए लेट फीस के रूप में देना पड़ेगा
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया - IGNOU December 2024 TEE Exam
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन IGNOU December 2024 TEE Exam फ्रॉम भर सकते है।
- सबसे पहले, आपको IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाना होगा।
- अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ “Student Zone” लॉगिन करें।
- परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- परीक्षा फॉर्म के साथ संबंधित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
महत्वपूर्ण टिप्स
- फॉर्म भरते समय ध्यान दें: सभी जानकारी सही-सही भरें और दस्तावेज़ों को सही तरीके से अपलोड करें ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
- समय पर आवेदन करें: सभी छात्रों से अनुरोध है की आवेदन की अंतिम तिथि न चूकें। अगर आप IGNOU के द्वारा दिए गए समय में आवेदन नहीं करते हो तो आपको एग्जाम फ्रॉम भरने के लिए लेट फीस देना होगा।
- फीस की रसीद संभाल के रखे: ऑनलाइन भुगतान के बाद जो रसीद मिलती है उसको सुरक्षित रखें, यह भविष्य में किसी विवाद की स्थिति में काम आ सकती है।