Online Hindi Typing
WhatsApp Group Join Now

IGNOU स्टूडेंट्स के लिए आखिरी मौका, IGNOU ने बढ़ाई एक बार फिर से जुलाई अड्मिशन की आखिरी तारिख।

IGNOU Admission July 2024

IGNOU जुलाई 2024 अड्मिशन की आखिरी तारीख बढ़ी आगे, स्टूडेंट्स के पास अड्मिशन लेने का आखिरी मौक।

IGNOU Admission July 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार अड्मिशन लेना चाहते हैं वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (https://ignouadmission.samarth.edu.in/) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी IGNOU Admission July 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे है तो आपके लिए एक अछि खबर है। मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार इग्नू ने जुलाई अड्मिशन के आखिरी तारीख आगे बढ़ा दिया है। अब आप जुलाई सेशन के अड्मिशन के लिए 31 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

निचे दिए गए पॉइंट्स की पूरी जानकारी के लिए पढ़े पूरा पोस्ट।

  • अड्मिशन प्रोसेस।
  • कहा से करे अड्मिशन के लिए अप्लाई।
  • अड्मिशन फीस।
  • अड्मिशन स्टेटस कैसे चेक करे।

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 1 मई, 2024 से शुरू हो गई थी और जुलाई शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून, 2024 रखी गयी थी। अब इग्नू ने अड्मिशन की आखिरी तारीख 30 जून 2024 से बढ़ा कर 31 अगस्त 2024 कर दी गयी है।  अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ऐसा न करें और अड्मिशन के लास्ट डेट से पहले अपना अड्मिशन करा ले।

IGNOU Admission July 2024

इग्नू सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी में से एक है जो वर्तमान में विश्व स्तर पर संचालित हो रही है। यदि आप प्रवेश लेना चाह रहे हैं और आप Eligiblity, admission fees और प्रवेश प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो हम आपको इस वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध करएंगे।

स्नातक कार्यक्रमों के लिए, आवेदकों को स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष पूरा करना होगा, आवेदकों को संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी। प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रतिशत कार्यक्रम से कार्यक्रम में भिन्न होता है, 45% से 55% तक।

Eligibility Criteria - IGNOU Admission July 2024

अड्मिशन प्रोसेस

यदि उम्मीदवार प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (https://ignouadmission.samarth.edu.in/) पर जाएं और वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये और इस यूजर आईडी और पासवर्ड को सहेज कर रखे।
  • अब, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें।
  • सर्च बार में वह कोर्स खोजें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • एक बार जब आप पाठ्यक्रम का चयन कर लें तो फॉर्म में पूछे गए अपने मूल विवरण भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • पंजीकरण के लिए भुगतान करें और भविष्य में उपयोग के लिए रसीद डाउनलोड करना न भूलें।

IGNOU फीस

Course Name

Total Fee in (INR)

Bachelor of Arts

10500 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) Economics

11,700 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) History

11,700 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) Political Science

11,700 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) Psychology

10500 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) Public Administration

11,700 Total fee for 3 years

Bachelor of Arts (Honours) Sociology

11,700 Total fee for 3 years

B.com

10,500 Total fee for 3 years

Master of Arts

14,400 Total fee for 2 years

M.Com

14,400 Total fee for 2 years

Master of Arts (Economics)

16,800 Total fee for 2 years

Master of Arts (Corporate Social Responsibility)

14,400 Total fee for 2 years

चेक इग्नू अड्मिशन स्टेटस

आवेदन पत्र भरने और प्रवेश भुगतान करने के बाद यदि छात्र प्रवेश स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर आपसे एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम कोड मांगा जाएगा। अपना नामांकन नंबर और प्रोग्राम कोड दर्ज करें।
  • कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना प्रवेश स्टेटस जानने बटन पर क्लिक करें।

उपरोक्त चरणों का पालन करते हुए आप अपनी प्रवेश स्थिति देख पाएंगे।

Latest News

sol.du.ac.in result 2024 1st semester | Check now

sol.du.ac.in result 2024 1st semester BA, B.com, BBA, BCA, MA, M.com sol.du.ac.in result 2024 1st semester – दिल्ली...

Water Proof Mobile – 32MP Camera, 6GB+128GB सिर्फ ₹5,999 में

Realme Narzo N61 – सिर्फ ₹5,999 में वाटर प्रूफ...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर हो गई अब मोहम्मद शमी की वापसी अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर कहा की कोन है दुनिया का सब से ज़्यादा पेसा वाला एलन मस्क या कोई और संजू सैमसन को फिर से टीम में नहीं मिल पाएगी जगह
अब किडनी बेचने पर भी नहीं मिलेगा iPhone नए iPhone की कीमत आपके होश उड़ा देगी Honor 200 Lite 108 + 50 MP Selfie Camera वाला Smart Phone फिल्म रामायण में भगवान हनुमान बनने के लिए तैयार Sunny Deol भारतीय किस क्रिकेटर के पास सब से ज़्यादा पेसा है मोहम्मद शमी ने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे पहले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली चाहिए मुहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब अमित मिश्रा को अपने बोलने पर हुआ होगा अफसोस संकट में पड़ सकता है सूर्य कुमार का करियर हो गई अब मोहम्मद शमी की वापसी अजीत अगरकर ने शमी की वापसी पर कहा की