Gaza Latest News - पूरे गज़ा को क्यों खाली कराना चाहता है अमेरिका?
Today’s Gaza Latest News – डोनाल्ड ट्रंप गज़ा को खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जॉर्डन और मिस्र से कहा ज्यादा लोगों को दे अपने यहां शरण, क्या है अमेरिका की मंशा?
Gaza Latest News - डोनाल्ड ट्रंप गज़ा को खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं?
डोनाल्ड ट्रंप गज़ा को खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जॉर्डन और मिस्र से कहा ज्यादा लोगों को दे अपने यहां शरण, क्या है अमेरिका की मंशा?
हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। अपने शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने गज़ा को नर्क बनाने की धमकी दी थी। अब ट्रम्प ने जॉर्डन और मिस्र से कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा फलस्तीनी शरणार्थियों को अपने यहाँ जगह दे। यानि ट्रम्प सारे ग़ज़ा को खाली कराने की प्लानिंग में है। एक तरफ अमेरिका जॉर्डन और मिस्र से बात कर रहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अपने यहाँ शरण दे और दूसरी तरफ इजरायल को बम भेजने पर लगी रोक को हटा दी है।

Gaza Latest News - डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन, मिस्र के साथ साथ अन्य अरब देशों से अपील की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों से अपील की है कि वो गज़ा पट्टी के फिलिस्तीनी शरणार्थियों को अपनी सीमाओं में शरण देने के लिए तैयार हों। उनका मानना है कि गज़ा को खाली करके इस क्षेत्र में शांति की दिशा में एक नई शुरुआत की जा सकती है।
वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने इजरायल को भेजे जाने वाले 2,000 पाउंड के बम पर लगी रोक को हटा दिया है, जो पूर्व में इजराइल द्वारा किये जा रहे फलस्तीनी नागरिकों के नरसंहार के कारण लगाया गया था। ट्रम्प के मुताबिक अब उनका उद्देश्य गज़ा में और अधिक मानवीय संकट को रोकने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। लेकिन इजराइल को बम और गोलाबारूद देने वाला अमेरिका गज़ा में शांति की बात कर रहा है।

Gaza Latest News - गज़ा में युद्धविराम होने के बाद
गज़ा में युद्धविराम होने के बाद, शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन के राजा और मिस्र के राष्ट्रपति से बात की। ट्रम्प ने दोनों देशों के नेताओं से फिलिस्तीनी शरणार्थियों के दुबारा बसाने में मदद की अपील की है। गज़ा को ‘वीराना’ बताते हुए, ट्रंप ने इस क्षेत्र में शांति लाने के लिए अरब देशों से सहयोग की अपील की है।
लेकिन ये जग जाहिर है कि अमेरिका इजराइल द्वारा फिलिस्तीन ज़मीन पर किए गए कब्जे का समर्थन करता है . ऐसे में फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र भेजने के पीछे अमेरिका की क्या मंशा है? कई सवाल है जिसका जवाब शायद अमेरिका के पास भी नहीं होगा?
1. क्या अमेरिका गज़ा पट्टी इजराइल को तो देना नहीं चाहता है?
2. अगर फलस्तीनी कुछ समय के लिए मिस्र और जॉर्डन चले जाते हैं तो क्या इजराइल गज़ा पर कब्ज़ा नहीं करेगा ?
3. क्या अमेरिका फलस्तीनियों की ज़मीन वापस करवाएगा जो इजराइल ने हड़प रखी है।
अमेरिका ने क्यों दी गज़ा को नर्क बनाने की धमकी? देखिए ये ख़बर
Gaza Latest News - इजराइल पहले ही जाहिर कर चुका है पुरे फ़लस्तीन पर कब्ज़ा करने का इरादा
आपको बतादें कि इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने UN में बिना फ़लस्तीन वाला नक्शा दिखाया था, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि इजराइल पूरे फ़लस्तीन पर ही कब्ज़ा करना चाहता है। ऐसे में फलस्तीनी अमेरिका के इस प्रस्ताव पर भरोसा शायद नहीं कर पाएंगे।
उस अमेरिका के प्रस्ताव पर जिसने कई बार फलस्तीनियों की ज़मीन वापसी और युद्ध रोकने के बिल के खिलाफ UN में वीटो किया था और जिसने युद्ध के लिए इजराइल को हथियार भेजे थे। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या फलस्तीनी ग़ज़ा को छोड़ कर दूसरे अरब मुल्क जाएंगे और क्या दूसरे मुल्क उन्हें अपनाएंगे ।
