दिल्ली में MCD ने शुरू किया अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
रिपोर्ट की माने तो MCD ने शनिवार शाम से ही ऐसी अवैध बिल्डिंगों की पहचान करने शुरू कर दी थी जो कि अवैध तरीके से बनाई गई थी। अब जल्द ही MCD इन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है।
क्यों हो रही है अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही
आपको बता दे कि शनिवार शाम राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की जान चली गई ।
इस स्टडी सेंटर में लाइब्रेरी बेसमेंट में बनाई गई थी जिसकी वजह से बारिश के बाद बारिश का पानी बेसमेंट में भर गया और पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहां से छात्र निकल नहीं पाए।
MCD ने दावा किया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाने की इजाजत नहीं दी गई थी बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग और लिफ्ट के लिए अनुमति दी गई थी। लेकिन यह कोचिंग इंस्टिट्यूट अवैध रूप से लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रहा था जिसकी वजह से यह पूरा हादसा हुआ है
छात्र कर रहे हैं इंस्टीट्यूशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन
ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के हादसे के बाद से लगातार स्टूडेंट इंस्टीट्यूशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिन तीन छात्रों की इस घटना में जान चली गई उनके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए एमसीडी अब ओल्ड राजेंद्र नगर और साथी दिल्ली के कई इलाकों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है।
सरकार का भी MCD पर दबाव है कि वह अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करें जिसके चलते अब एमसीडी ने अपना रुख साफ कर दिया है और वह कुछ ऐसे अवैध बिल्डिंगों की पहचान कर चुकी है जिसके खिलाफ एमडी अब कार्रवाई करने जा रही है।